Tuesday, July 3, 2018

बालश्रम निषेध दिवस

बालश्रम निषेध दिवस: 12 जून
बाल मजदूरी के प्रति विरोध एवं जगरूकता फैलाने के मकसद से हर साल 12 जून को बाल श्रम निषेध दिवस मनाया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के जागरूकता पैदा करने के लिए 2002 में विश्व बाल श्रम विरोधी दिवस के रूप में मनाने की शुरूआत की। संगठन के अनुमान के मुताबिक विश्व में 21 करोड़ 80 लाख बालश्रमिक हैं। जबकि एक आकलन के अनुसार भारत में ये आंकड़ा 1 करोड, 26 लाख 66 हजार 377 को छूता है।
थीम:
वर्ष 2017 के लिए बालश्रम निषेध दिवस का मुख्य विषय (थीम) "इन कन्फ्लिक्ट्स एंड डिजास्टर्स, प्रोटेक्ट चिल्ड्रन फ्रॉम चाइल्ड लेबर" है।
पृष्ठभूमि:
बच्चों की समस्याओं पर विचार करने के लिए एक महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय प्रयास उस समय हुआ, जब अक्टूबर 1990 में न्यूयार्क में इस विषय पर एक विश्व शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें 151 राष्ट्रों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया तथा गरीबी, कुपोषण व भुखमरी के शिकार दुनिया भर के करोड़ों बच्चों की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया।
भारत द्वारा बाल श्रम को रोकने के उपाय:


1979 में सरकार द्वारा बाल मजदूरी को खत्म करने के उपाय के रूप में गुरूपाद स्वामी समिति का गठन किया गया। जिसके बाद बालश्रम से जुड़ी सभी समस्याओं के अध्ययन के बाद गुरूपाद स्वामी समिति व्दारा रिफारिश प्रस्तुत की गई, जिसमें गरीबी को मजदूरी के मुख्य कारण के रूप में देखा गया और ये सुझाव दिया गया, कि खतरनाक क्षेत्रों में बाल मजदूरी पर प्रतिबंध लगाया जाए एवं उन क्षेत्रों के कार्य के स्तर में सुधार किया जाए।
1986 में समिति के सिफारिश के आधार पर बाल मजदूरी प्रतिबंध विनियमन अधि‍नियम अस्तित्व में आया, जिसमें विशेष खतरनाक व्यवसाय व प्रक्रि‍या के बच्चों के रोजगार एवं अन्य वर्ग के लिए कार्य की शर्तों का निर्धारण किया गया। इसके बाद सन 1987 में बाल मजदूरी के लिए विशेष नीति बनाई गई, जिसमें जोखि‍म भरे व्यवसाय एवं प्रक्र‍ियाओं में लिप्त बच्चों के पुर्नवास पर ध्यान देने की आवश्यकता पर जोर दिया गया।
अटल पेंशन योजना को आधार अधिनियम 2016 की धारा 7 में शामिल किया गया:
अटल पेंशन योजना (एपीवाई) को अब आधार अधिनियम की धारा 7 में शामिल कर लिया गया है।
अधिनियम के प्रावधानों के मुताबिक, ऐसा कोई भी व्यक्ति जो एपीवाई के तहत लाभ पाने का हकदार है, उसे आधार नम्बर रखने अथवा आधार पहचान के तहत नामांकन कराने का प्रमाण पेश करना होगा। इस अधिसूचना की एक प्रति संलग्न की गयी है।
इरडा ने सहारा लाइफ इंश्योरेंस का प्रबंधन अपने हाथ में लिया:
भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) ने सहारा इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के मैनेजमेंट को अपने हाथों में ले लिया है।
बीमा नियामक ने सहारा इंडिया लाइफ इंश्योरेंस के लिए प्रशासक की नियुक्ति की है और कहा है कि कंपनी जिस तरीके से काम कर रही है, वह पॉलिसी धारकों के हित में नहीं है।
महंगाई दर पांच साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंची:
खुदरा महंगाई दर पांच साल के सबसे निचले स्‍तर पर पहुंच गई है। महंगाई दर 2.18% पर आ गई है।
वहीं दूसरी ओर अप्रैल में औद्योगिक उत्‍पादन बढ़कर 3.1 प्रतिशत रहा, जो इससे पहले मार्च में 2.7 प्रतिशत था।
इंडियन सुपर लीग में कुल टीमों की संख्या 10 हुई:
इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के अगले सीजन से दो नई टीमें खेलेंगी। इसके साथ ही आईएसएल में अब कुल टीमों की संख्या 8 से 10 हो गई है। ये दोनों टीमें बेंगलुरू और जमशेदपुर से होंगी।
जमेशदपुर की टीम की ओर से टाटा स्टील ने आईएसएल में कदम रखा है। जबकि, बेंगलुरू टीम जिंदल साउथ वेस्ट (जेएसडब्ल्यू) नाम की कम्पनी की है।

No comments:

Post a Comment