01/07/17
1. US President Donald Trump has nominated Indiana's health commissioner Jerome Adams to serve as the next US surgeon general.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के अगले सर्जन जनरल के लिए इंडियाना के स्वास्थ्य आयुक्त जेरोम एडम्स को नामित किया।
2.
Indigenously developed mobile application for digitizing vaccine
logistics, 'eVIN', has won the prestigious GSMA Asia Mobile Award 2017
(AMO) for outstanding contribution to the United Nation's sustainable
development goals in Asia.
देश
में टीकों की उपलब्धता और उससे जुड़ी तमाम जानकारियों के प्रबंधन में
उपयोगी स्वदेश में विकसित मोबाइल ऐप 'ईविन' ने एशिया में सतत विकास के
संयुक्त राष्ट्र के लक्ष्यों की दिशा में उल्लेखनीय योगदान के लिए
प्रतिष्ठित जीएसएमए एशिया मोबाइल अवार्ड 2017 (एएमओ) जीता।
3. The government has appointed Arvind Kathpalia director of operations at Air India.
सरकार ने अरविंद काथपालिया को एयर इंडिया का परिचालन निदेशक नियुक्त किया।
4. Popular singer Sabita Chowdhury died. She was 72.
लोकप्रिय गायिका सबिता चौधरी का निधन हो गया। वह 72 वर्ष की थीं।
5.
Alibaba and Tencent are among the seven Chinese companies that made it
to MIT Technology Review's annual listing of the 50 smartest companies.
Chinese Company Tencent was ranked 8th and Jack Ma-led Chinese
e-commerce giant Alibaba was placed at 41st position.
अलीबाबा
और टेंसेंट सात चीनी कंपनियों में से हैं, जो एमआईटी टेक्नोलॉजी रिव्यू की
50 सबसे स्मार्ट कंपनियों की वार्षिक सूची में शामिल हैं। चीनी कंपनी
टेंसेंट को 8 वें स्थान पर रखा गया है और जैक मा की अगुवाई वाली चीनी
ई-कॉमर्स की विशालकाय अलीबाबा को 41 वें स्थान पर रखा गया है।
6.
US President Donald Trump has nominated Kay Bailey Hutchison, a former
Republican senator from Texas, to be the US ambassador to NATO.
अमेरिकी
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टेक्सास से रिपब्लिकन पार्टी के सीनेटर रहे
के बेली हचीसन को नाटो में अमेरिका के राजदूत के रूप में नामित किया।
7.
Smriti Mandhana became the fourth Indian cricketer after Thirush
Kamini, Harmanpreet Kaur and Mithali Raj to register a hundred in the
Women's World Cup history.
स्मृति
मंधाना महिला विश्व कप के इतिहास में, थिरुश कामिनी, हरमनप्रीत कौर और
मिताली राज के बाद शतक बनाने वाली चौथी भारतीय क्रिकेटर बनीं।
8.
Prime Minister Narendra Modi will become the first Indian Prime
Minister to visit Israel with his three-day visit to the country
starting July 4.
प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी इज़राइल की यात्रा करने वाले पहले भारत के प्रधानमंत्री
होंगे। उनकी यह तीन दिवसीय यात्रा 4 जुलाई से शुरू होगी।
09
.Prime Minister Narendra Modi released a special postal stamp and
commemorative coin at the Sabarmati Ashram Centenary on the occasion of
the 150th birth anniversary of Mahatma Gandhi's spiritual guru Shrimad
Rajchandra.
प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी ने साबरमती आश्रम में महात्मा गांधी के आध्यात्मिक गुरू
श्रीमद राजचंद्रजी की 150वीं जयंती के अवसर पर स्मारक सिक्के और डाक टिकट
जारी किए।
10. Senior diplomat Shamma Jain has been appointed as India's ambassador to Greece.
वरिष्ठ राजनायिक शम्मा जैन को यूनान में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया।
02/07/17
1. The much-awaited Goods and Services Tax (GST) was rolled out from 1 July 2017 from the historic Central Hall of Parliament.
संसद के ऐतिहासिक केंद्रीय हॉल से 1 जुलाई 2017 को बहु-प्रतीक्षित वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को पूरे देश भर मे लागू किया गया।
2. Senior advocate K K Venugopal will be the new Attorney General of India. He will succeed Mukul Rohatgi.
3.
Indian-Americans, Adobe chief Shantanu Narayen and former US Surgeon
General Vivek Murthy, are among 38 immigrants to be honoured with the
'Great Immigrants award' for their role in helping advance the country's
society, culture and economy.
भारतीय
मूल के अमेरिकी, अडोब के प्रमुख शांतनु नारायण और पूर्व अमेरिकी सर्जन
जनरल विवेक मूर्ति का नाम उन 38 प्रवासियों की सूची में शामिल है जिन्हें
देश के समाज, संस्कृति और अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में उनके योगदान के
लिए 'ग्रेट इमिग्रेंट्स पुरस्कार' से नवाजा जाएगा।
4.
According to the Reserve Bank of India's 'Financial Stability Report
2017', country's economic growth scale to 7.3 per cent in terms of GVA
in the current fiscal year 2017-18.
भारतीय
रिजर्व बैंक की 'वित्तीय स्थिरता रपट-2017' के अनुसार चालू वित्त वर्ष
2017-18 में सकल मूल्यवर्द्धन के आधार पर देश की आथर्कि वृद्धि दर 7.3
प्रतिशत रहने का अनुमान है।
5.
'A Billion Colour Story', produced by Bollywood filmmaker Satish
Kaushik and directed by Padmakumar Narasimhamurthy, won the Audience
Award at the annual London Indian Film Festival (LIFF).
बॉलीवुड
के फिल्मकार सतीश कौशिक द्वारा निर्मित एवं पद्मकुमार नरसिम्हामूर्ति
द्वारा निर्देशित 'ए बिलियन कलर स्टोरी ' ने वार्षिक लंदन भारतीय फिल्म
उत्सव (एलआईएफएफ) में ऑडियंस अवॉर्ड जीता।
6.
Anti-hunger activist Ankit Kawatra has been awarded with the Young
Leaders Award for 2017 by Queen Elizabeth II at the Buckingham Palace.
भुखमरी रोधी कार्यकर्ता अंकित क्वात्रा को बकिंघम पैलैस में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने वर्ष 2017 के लिए यंग लीडर्स अवार्ड दिया।
7.
Prime Minister Narendra Modi inaugurated 'The Arena', one of the most
advanced integrated multi-purpose stadiums in Ahmedabad, Gujarat.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में उन्नत तकनीक वाले एकीकृत स्टेडियम 'द एरेना' का उदघाटन किया।
8. Senior IPS Officer R K Pachnanda, took charge as the new Director General of Indo-Tibetan Border Police (ITBP).
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी आर के पचनंदा ने भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के नये महानिदेशक का पद संभाला।
9. MS Dhoni became India's fourth highest run scorer in One Day Internationals with 9442 runs.
एमएस धोनी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 9442 रनों के साथ भारत के चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने।
10. The Competition Commission gave approval for telecom major Bharti Airtel's spectrum deals with Videocon and Aircel.
दूरसंचार
सेवाप्रदाता कंपनी भारती एयरटेल के वीडियोकॉन और एयरसेल के साथ स्पेक्ट्रम
समझौते को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग की मंजूरी मिली।
03/07/17
1.
Achal Kumar Jyoti, a 1975-batch Indian Administrative Service (IAS)
officer of Gujarat cadre, will be the next Chief Election Commissioner
(CEC) of India. Media reports suggest that Jyoti would take charge from
incumbent Nasim Zaidi.
अचल
कुमार ज्योति भारत के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) होंगे। वह वर्ष
1975 बैच के गुजरात कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं।
वहनसीम जैदी का स्थान लेंगे।
2.
India has contributed USD 500,000 to the UN Peacebuilding Fund,
expressing hope that more funding by nations will boost efforts by the
world body to build and sustain peace.
भारत
ने संयुक्त राष्ट्र के शांति स्थापना कोष में 500,000 डॉलर का योगदान दिया
है और उसने उम्मीद जताई कि देशों द्वारा अधिक निधि दिए जाने से इस वैश्विक
संस्था के शांति स्थापित करने के प्रयासों को बढ़ावा मिलेगा।
3.
Ritika Thaker beat Simran Singhi in an all-Indian women's singles final
before the duo combined together to win the doubles title in the Ivory
Coast International badminton tournament at Abidjan.
रितिका
ठक्कर ने आल इंडियन फाइनल में सिमरन सिंघी को हराकर अबिदजान में आइवरी
कोस्ट अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का महिला एकल का खिताब जीता जबकि
इसके बाद दोनों ने एक साथ मिलकर युगल खिताब अपने नाम किया।
4.
India beat Pakistan by 95 runs in the ICC Women's Cricket World Cup
Round Robin match to complete the hat-trick of their victories.
भारत ने आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के राउंड रोबिन मैच में पाकिस्तान को 95 रन से हराकर जीत की हैट्रिक बनाई।
5.
Renowned film actor Raja Bundela released a book titled 'The
Wheelchair' which is written for the purpose of providing social
protection to those suffering from chromatic paraplegia disease.
जाने
माने फिल्म अभिनेता राजा बुंदेला ने क्रोमैटिक पैराप्लेजिया रोग से ग्रसित
लोगों को सामाजिक सुरक्षा देने के उद्देश्य से लिखी गई पुस्तक 'द व्हील
चेयर' का विमोचन किया।
6.
Punjab National Bank (PNB) Maestro debit cards holders will face a card
blockage if they fail to replace it with a more secure EMV chip-based
card by the end of this month.
पंजाब
नेशनल बैंक (पीएनबी) ने कहा है कि उसके सभी मास्ट्रो डेबिट कार्ड धारक को
अपने कार्ड को अधिक सुरक्षित ईएमवी चिप आधारित नये कार्ड से बदलना होगा।
यदि वह ऐसा करने में विफल रहे तो इस माह के अंत में उनके कार्ड बंद कर दिये
जायेंगे।
7.
According to the latest figures compiled by the SNB (Swiss National
Bank), India has slipped to 88th place in terms of money parked by its
citizens with Swiss banks, while the UK remains on the top as on
2016-end.
स्विस
नेशनल बैंक (एसएनबी) के ताजा आंकड़ों के विश्लेषण के अनुसार वर्ष 2016 के
अंत तक स्विट्जरलैंड के बैंकों में रखे धन के मामले में भारत फिसलकर 88वें
स्थान पर आ गया है। वहीं ब्रिटेन पहले पायदान पर बना हुआ है।
8. The world's oldest emergency helpline 999 completed 80 years of its existence.
दुनिया के सबसे पहले आपात टेलीफोन लाइन 999 ने 80 वर्ष पूरे किये।
04/07/17
1.
Prime Minister Narendra Modi released a photo book titled 'President
Pranab Mukherjee-A Statesman'. This book is a compilation of pictures
and articles related to President Pranab Mukherjee's tenure.
प्रधानमंत्री
नरेन्द्र मोदी ने 'प्रेसिडेंट प्रणब मुखर्जी : ए स्टेट्समैन' नामक एक
किताब का लोकार्पण किया जिसमें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के कार्यकाल से
जुड़े चित्रों और लेखों का संकलन पेश किया गया है।
2. Jehan Daruvala of Sahara Force India Academy became the first Indian to win in the FIA F3 European Championship.
सहारा फोर्स इंडिया अकादमी के जेहान दारूवाला, फिया एफ थ्री यूरोपीय चैंपियनशिप में जीत दर्ज करने वाले पहले भारतीय ड्राइवर बने।
3. Nirupam Sen, India's former Permanent Representative to the UN, passed away. He was 70.
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके निरूपम सेन का निधन हो गया। वह 70 वर्ष के थे।
4. Germany defeated Chile by 1-0 to win the Confederations Cup final title.
जर्मनी ने चिली को 1-0 से हराकर कन्फेडरेशन कप फुटबाल टूर्नामेंट का ख़िताब जीता।
5.
South African women's cricket team captain Dane van Niekerk became the
first bowler across men's and women's ODIs to take four wickets without
conceding a single run.
दक्षिण
अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान डेन वैन निएकेर्क, पुरुष एवं
महिला एकदिवसीय मैचों में बिना रन दिए चार विकेट लेने वाली पहली गेंदबाज़
बनी |
6. Veteran journalist Ravinder Randev passed away. He was 82.
वरिष्ठ पत्रकार रविंद्र रानदेव का निधन हो गया। वह 82 वर्ष के थे।
7.
Union Minister of State for Skill Development and Entrepreneurship
Rajeev Pratap Rudy and Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh
Chouhan laid the foundation stone of the country’s biggest Global Skill
Park in Bhopal, Madhya Pradesh.
केन्द्रीय
कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव प्रताप रूडी और मध्य प्रदेश के
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल, मध्यप्रदेश में देश के सबसे बड़े
ग्लोबल स्किल पार्क की आधारशिला रखी।
8.
Mukesh Ambani-led Reliance Jio Infocomm has launched the
Asia-Africa-Europe (AAE-1) submarine cable system. It is claimed to be
world’s longest 100Gbps technology-based submarine system.
मुकेश
अंबानी के नेतृत्व में रिलायंस जियो इन्फोकॉम ने एशिया-अफ्रीका-यूरोप (एएई
-1) पनडुब्बी केबल प्रणाली लॉन्च की है। यह दुनिया की सबसे लंबी 100
जीबीपीएस प्रौद्योगिकी आधारित पनडुब्बी प्रणाली है।
9. FMCG major ITC became the fourth Indian company to cross market capitalisation of ₹4 trillion.
एफएमसीजी प्रमुख आईटीसी ₹4 खरब के बाजार पूंजीकरण को पार करने वाली चौथी भारतीय कंपनी बनी।
10.
The CISF security cover at the Delhi Airport has been rated the best
service in the world by quality rating agency World Quality Congress.
वर्ल्ड
क्वालिटी कांग्रेस (डब्ल्यूक्यूसी) ने भारत के हवाई अड्डों की सुरक्षा के
लिहाज से इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (आईजीआई) की सुरक्षा व्यवस्था को
सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा व्यवस्था का दर्जा दिया।
05/07/17
1. North Korea successfully tested an intercontinental ballistic missile 'Hwasong -14'.
उत्तर कोरिया ने अंतरमहाद्वीपीय मारक क्षमता वाली बैलिस्टिक 'हवासोंग-14' मिसाइल का सफल परीक्षण किया।
2. Lt General Mahesh Senanayake will be Sri Lanka's new army commander.
लेफ्टिनेंट जनरल महेश सेनानायके श्रीलंका के नए सैन्य कमांडर होंगे।
3. Tata Global Beverages Ltd. appointed Tata Sons' head Natarajan Chandrasekaran as the Chairman of its board.
4. Veteran Marathi playwriter, actor, director, translator Madhukar Toradmal died. He was 85.
वयोवृद्ध मराठी नाटककार, अभिनेता, निर्देशक, अनुवादक मधुकर तोरडमल का निधन हो गया। वह 85 वर्ष के थे।
5.
Realty firm Signature Global, which is into development of affordable
homes, has roped in Bollywood actress Vidya Balan as its brand
ambassador.
रीयल्टी
कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल ने बालीवुड अभिनेत्री विद्या बालन को अपना ब्रांड
एम्बैसडर नियुक्त किया है। यह कंपनी सस्ते मकानों के विकास के क्षेत्र में
कार्यरत है।
6.
Hyundai India has extended its 19-year old association with Bollywood
superstar Shah Rukh Khan and appointed him as its brand ambassador for
another two years.
उन्नीस
वर्षों से हुंडई इंडिया से जुड़े बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को हुंडई
ने दो और वर्षों के लिए अपना ब्रांड एम्बैसडर नियुक्त किया।
7.
National Multi Commodity Exchange (NMCE) will merge with Indian
Commodity Exchange to create India’s third biggest commodity exchange.
नेशनल
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एनएमसीई) भारत का तीसरा सबसे बड़ा कमोडिटी
एक्सचेंज बनाने के लिए इंडियन कमोडिटी एक्सचेंज से विलय करेगा।
8.
Asian Development Bank (ADB) committed USD 220 million for improving
road connectivity as well as transport efficiency and safety on state
highways of Rajasthan.
एशियाई विकास बैंक (एडीबी) राजस्थान में राज्य स्तरीय राजमार्गो की सुरक्षा और परिवहन क्षमता बेहतर करने के लिए 22 करोड़ देगा।
9.
Paramjit Singh Gill has been appointed as the president and chief
executive officer of Allied Blenders & Distillers (ABD).
परमजीत गिल को एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स (एबीडी) में अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया।
10. India successfully test-fired indigenously developed quick reaction surface-to-air missile (QR-SAM) off the Odisha coast.
भारत ने ओडिशा के चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) से अत्याधुनिक स्वदेशी क्विक रिस्पॉन्स मिसाइल का सफल परीक्षण किया।
06/07/17
1. Priyanka Chopra became the member of the Academy of Motion Picture of Arts & Sciences (AMPAS).
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स ऑफ आर्ट एंड साइंसेज (एएमपीएएस) की नयी सदस्य बनीं।
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स ऑफ आर्ट एंड साइंसेज (एएमपीएएस) की नयी सदस्य बनीं।
2. Narendra Modi became the first Indian Prime Minister to visit Israel in 70 years.
नरेंद्र मोदी 70 वर्षों में इज़राइल की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बने।
नरेंद्र मोदी 70 वर्षों में इज़राइल की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बने।
3. Himachal Pradesh DGP Sanjay Kumar has been appointed as the new chief of the National Disaster Response Force (NDRF).
हिमाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक संजय कुमार को राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) का नया प्रमुख नियुक्त किया गया।
4. Tyre manufacturing company Ceat will be the title sponsor of Ultimate Table Tennis (UTT) league which is being held for the first time.
टायर निर्माता कंपनी सीएट पहली बार आयोजित की जा रही अल्टीमेट टेबल टेनिस लीग (यूटीटी) का टाइटिल स्पांसर होगा।
5. A new fast-growing Israeli Crysanthumum flower has been named after Prime Minister Narendra Modi as ' Modi Flower'.
एक तीव्र गति से बढ़ने वाले इज़राइली क्रायसेंथेमम पुष्प का नाम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर 'मोदी पुष्प' रखा गया।
6. Dharmendra Soti of Lucknow won a bronze medal in badminton singles event in World Transplant Games in Spain.
लखनऊ के धर्मेद्र सोती ने स्पेन में वर्ल्ड ट्रांसप्लांट गेम्स में बैडमिंटन एकल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।
7. An Indian-American student, J J Kapur has won the most prestigious Speech and Debate Tournament of America, ‘US Orator'.
भारतीय अमेरिकी छात्र जेजे सिंह कपूर ने अमेरिका की सबसे बड़ी भाषण और वाद-विवाद प्रतियोगिता 'यूएस ओरेटर' जीती।
8. Beijing-based Asian Infrastructure Investment Bank (AIIB) gave approval to a $329 million loan to build access roads across 4,000 villages in Gujarat.
बीजिंग स्थित एशियाई इन्फ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट बैंक (एआईआईबी) ने गुजरात में 4,000 गांवों में सड़कों का निर्माण करने के लिए $ 32 9 मिलियन ऋण को मंजूरी दी।
9. Somesh Goyal, a 1984-batch IPS officer of Himachal Pradesh cadre, has been appointed as the state's director general of police (DGP).
हिमाचाल प्रदेश के वर्ष 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी सोमेश गोयल को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया।
10. Software major Wipro Limited and Ramot, the Business Engagement Centre at Tel Aviv University, a partnership for joint research in emerging technologies.साफ्टवेयर कंपनी विप्रो लि. और रामोट ने उभरती प्रौद्योगिकी में संयुक्त शोध के लिये भागीदारी की घोषणा की। रामोट तेल अवीव विश्वविद्यालय (टीएयू) में 'बिजनेस एंगेजमेंट सेंटर' है।
Over All Updates of the week
1. भारतीय मूल के उस छात्र का क्या नाम है जिसने हाल ही में यूएस ओरेटर प्रतियोगिता जीती?
जेजे सिंह कपूर
2. भारत के सबसे बड़े ग्लोबल स्किल पार्क का देश के किस शहर में उद्घाटन किया गया?
भोपाल
जेजे सिंह कपूर
2. भारत के सबसे बड़े ग्लोबल स्किल पार्क का देश के किस शहर में उद्घाटन किया गया?
भोपाल
3. हाल ही में भारत के पीएम नरेंद्र मोदी, इज़राइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू के साथ निम्न में से किस फूलों के फार्म को देखने गये?
दांजिगेर
4. पाकिस्तान टेस्ट किक्रेट टीम का कप्तान निम्न में से किसे नियुक्त किया गया?
दांजिगेर
4. पाकिस्तान टेस्ट किक्रेट टीम का कप्तान निम्न में से किसे नियुक्त किया गया?
सरफराज अहमद
5. हाल ही में हिमाचल प्रदेश के डीजीपी निम्न में से किसे नियुक्त किया गया?
5. हाल ही में हिमाचल प्रदेश के डीजीपी निम्न में से किसे नियुक्त किया गया?
सुमेश गोयल
6. किस देश ने विशाल गैस क्षेत्र के विकास हेतु ईरान को 11 अरब डॉलर देने का प्रस्ताव दिया है?
भारत
7. स्विट्जरलैंड के बैंक में जमा धन रखने के मामले में भारत फिसलकर किस स्थान पर आ गया है?
भारत
7. स्विट्जरलैंड के बैंक में जमा धन रखने के मामले में भारत फिसलकर किस स्थान पर आ गया है?
88वें
8. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कांगो में निम्न में से किस बीमारी का अंत घोषित किया है?
8. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कांगो में निम्न में से किस बीमारी का अंत घोषित किया है?
इबोला
9. केंद्र सरकार और एडीबी ने किस राज्य में सड़क संपर्क बढ़ाने हेतु 220 मिलियन डॉलर का समझौता किया है?
9. केंद्र सरकार और एडीबी ने किस राज्य में सड़क संपर्क बढ़ाने हेतु 220 मिलियन डॉलर का समझौता किया है?
राजस्थान
10. टाटा ग्लोबल बेवरेजेस का चेयरमैन निम्न में से किसे नियुक्त किया गया?
एन. चंद्रशेखरन
11. जीएसटी के लागू होते ही भारत के निम्न में से कितने राज्यों में चुंगी (चेक पोस्ट) समाप्त हो गयी है?
एन. चंद्रशेखरन
11. जीएसटी के लागू होते ही भारत के निम्न में से कितने राज्यों में चुंगी (चेक पोस्ट) समाप्त हो गयी है?
22
12. निम्नलिखित में से किस यूरोपीय देश ने फिशरीज़ कन्वेंशन से बाहर निकलने की घोषणा की है?
यूनाइटेड किंगडम (UK)
यूनाइटेड किंगडम (UK)
13. अभिनेता मिनिकेतन दास का हाल ही में निधन हो गया. वे निम्न में से किस भाषा की फिल्मों के प्रसिद्द कलाकार थे?
ओडिया
ओडिया
14. निम्नलिखित में से किस स्थान पर प्रागैतिहासिक काल के टी-रेक्स श्रेणी के मगरमच्छ के अवशेषों की खोज की गयी?
मेडागास्कर
मेडागास्कर
15. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इज़राइल के तीन दिवसीय दौरे के दौरान निम्नलिखित में से किस प्रसिद्ध होटल में ठहरे?
किंग डेविड होटल
किंग डेविड होटल

No comments:
Post a Comment